सादात : डॉ. बीआरए पालीटेक्निक कॉलेज पर एसडीएम व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों छात्रों को बांटा टैबलेट
सादात। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु दिए जाने वाले टैबलेट का सोमवार को कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा संचालित डा. भीमराव अंबेडकर पालीटेक्निक कालेज पर वितरण हुआ। इसमें मां काली आदर्श आईटीआई सहित चार कालेजों के छात्र-छात्रा शामिल रहे। डा. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज मरदापुर पर जखनियां के एसडीएम अनिरुद्ध सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टैबलेट वितरण का कार्य किया गया। एसडीएम ने कहा कि इस टेबलेट का सदुपयोग करते हुए आगे की शिक्षा में इसका उपयोग करें एवं तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ें। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि टेबलेट वितरण से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है। यहां मेजबान कालेज के साथ ही मां काली आदर्श आईटीआई कालेज शिशुआपार सहित चार अन्य आईटीआई कॉलेजों का टेबलेट वितरण प्रोग्राम था। आगंतुकों का स्वागत कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। इस दौरान प्रिंसिपल दिलीप राठौर, मां काली आईटीआई शिशुआपार के प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, प्रबंधक ताहिर हुसैन, प्रवेश कुमार, आदर्श राय, जितेंद्र यादव, सुधीर यादव आदि रहे।