यूनियन बैंक परिसर में ये पहली वारदात नहीं, दो साल पूर्व इसी बैंक के छत पर हुई थी कपड़ा व्यापारी की नृशंस हत्या, फिर भी सुरक्षा को नहीं चेता बैंक





सैदपुर। यूनियन बैंक परिसर में ये पहली घटना नहीं है। करीब दो साल पूर्व इसी बैंक की छत पर रहने वाले कपड़ा व्यवसायी सुशील गुप्ता की हत्यारों ने लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना में शामिल सभी हत्यारे तो पकड़े गए लेकिन बैंक ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को नहीं दुरूस्त किया। जिसका खामियाजा आज लॉकरधारकों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि बैंक के नियम के अनुसार, लॉकरों से हुई चोरियों का पूरा जिम्मा लॉकरधारकों पर रहता है। यानी करोड़ों की हुई चोरी में बैंक किसी भी तरह से भुगतान का जिम्मेदार नहीं है। ऐसे में अब पूरा नुकसान लॉकरधारकों को ही उठाना होगा। इसलिए हर लॉकरधारक बैंक को कोस रहा है। इधर बैंक के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लॉकर रूम में तत्काल कैमरा लगाने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में हुई अभूतपूर्व चोरी में कम दोषी नहीं है बैंक, मिली इस तरह की बड़ी लापरवाहियां
चोरों की शानदार किस्मत या इसमें शामिल है कोई नजदीकी, मिला इतना संयोग कि बिना सहयोग नहीं लग रहा संभव >>