सैदपुर में हुई अभूतपूर्व चोरी में कम दोषी नहीं है बैंक, मिली इस तरह की बड़ी लापरवाहियां
सैदपुर। यूबीआई शाखा में हुई अब तक की सबसे बड़ी चोरी के मामले में बैंक की भी कम लापरवाही नहीं है। बैंक में मोशन अलार्म लगाए गए हैं, यानी किसी भी तरह की हरकत होने पर वो सायरन तेज आवाज में बजने लगेंगे। लेकिन बैंक की एक फीट मोटी छत को काटा गया, अंदर से स्टील के 5 मोटे चादरों को काटा गया लेकिन सायरन नहीं बजा। यहां तक कि रात में बैंक में एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता है। यानी बैंक की सुरक्षा भी भगवान भरोसे ही चलती है। कुछ वर्ष पूर्व बैंक परिसर में ही बाहर लगाए गए एटीएम पर गार्ड तैनात रहता था। कुछ समय तक वो रात में तैनात रहा लेकिन फिर बैंक ने वेतन का खर्च बचाने के लिए उसे हटा दिया। इसके अलावा एलआईसी कंपनी का आईपीओ खुलने के चलते आरबीआई ने रविवार को भी बैंकों को खोलने का आदेश दिया था। लेकिन रविवार को बैंक नहीं खोला गया था। वहीं बैंक के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को एक घंटे के लिए बैंक खुला हुआ था। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार, बैंक नहीं खुला था। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने भी बताया कि बैंक नहीं खुला था।