पेड़ पर खेल रहे मासूम ने लगा दी मौत की छलांग, इकलौते पुत्र की मौत से मचा कोहराम





खानपुर। थानाक्षेत्र के दरबेपुर गांव में पेड़ से खेल रहे मासूम की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी सुनील कुमार का इकलौता पुत्र अनुज कुमार 12 साल का था और 5वीं में पढ़ता था। सोमवार को वो गांव के ही दोस्तों के साथ आम के पेड़ पर चढ़कर हमेशा की तरह खेल रहा था। इस बीच पेड़ की एक डाली से दूसरी डाली पर छलांग लगाने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो सिर के बल सीधे जमीन पर आ गिरा। घटना में उसके हाथ, जांघ और सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर उसे खून से लथपथ देख उसके दोस्त चिल्लाने लगे तो मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन फानन में लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही मां अंजू अचेत हो गई। वहीं बहन अंशिका दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक को पिता अपने हाथ में लादकर सैदपुर सीएचसी से निकले तो पूरा अस्पताल परिसर उसके खून से सन गया। ये देख हर कोई मर्माहत हो गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह नंदनी! पूरी दुनिया में लहरा दिया सैदपुर का परचम
मिट्टी निकालने के लिए ट्रैक्टर चालक ने सूखी घास में लगाई आग, 10 कुंतल भूसा जलकर राख >>