मिट्टी निकालने के लिए ट्रैक्टर चालक ने सूखी घास में लगाई आग, 10 कुंतल भूसा जलकर राख



खानपुर। थानाक्षेत्र के डढ़वल गांव में किसान मनोज यादव और केदार यादव के खेत में गेंहू की कटाई मड़ाई के बाद रखे गए भूसे में आग लगने से कई कुंतल सूखा चारा भूसा जलकर राख हो गया। सोमवार की दोपहर खेत के पास खाली जगह से मिट्टी निकालने के लिए ट्रैक्टर चालक ने सूखी घास में आग लगा दी। हवाओं के साथ आग की लपटें आसपास के गेंहू के खेतों की ओर लपकने लगीं। मौके पर मौजूद दरोगा रतन सिंह ने ग्रामीणों की मदद से गेंहू की खड़ी फसल को आग से बचा लिया। वहीं पास के खेत में केदार यादव और मनोज का रखा गया करीब 10 कुंतल भूसा जलकर राख हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किसानों के नुकसान की भरपाई करने का निर्देश दिया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज