धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्मोत्सव, कहीं हुआ सुंदरकांड तो कहीं श्रद्धालुओं ने कराया भंडारा
सैदपुर। महावीर जन्मोत्सव का पर्व शनिवार को धूमधाम से पूरे क्षेत्र में मनाया गया। इस दौरान नगर सहित आसपास के क्षेत्र के सभी हनुमान मन्दिरों में जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। सैदपुर नगर के पश्चिम बाजार स्थित हनुमान मंदिर में अखण्ड सुन्दर कांड पाठ का आयोजन हुआ। वहीं पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में महावीर रुद्राष्टक पाठ के साथ सुंदरकांड व अखंड रामचरित मानस का पाठ किया गया। मंदिर के पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने बताया कि महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ये आयोजन किये जा रहे हैं। बताया कि 24 घंटों के बाद समापन होगा।
नंदगंज। बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शनिवार को भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया। हनुमान प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। हनुमान मंदिर में सायं 6 बजे प्रसाद वितरित किया गया, तत्पश्चात विशाल भंडारा हुआ। भंडारे में बाजार के अलावा आसपास के गांव ईशोपुर, बरहपुर, दवोपुर, लखमीपुर आदि से बड़ी संख्या में उमडे़ श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका। इस दौरान प्रमुख रूप से शिवकुमार वर्मा, गंगा जायसवाल, विजय कुमार, प्रवीण दुबे, अजय सिंह, राधेश्याम पटवा, संतोष गुप्ता, कन्हैया, गणेश, राजेश, हर्षित आदि ने सहयोग किया।