गाजीपुर एथलेटिक्स संघ ने कराया प्रथम ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता, हर इवेंट के टॉप 2 को मिलेगा राज्य प्रतियोगिता में मौका





सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में गाज़ीपुर एथेलेटिक्स संघ द्वारा प्रथम ओपन जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में 100 से लेकर 10 हजार मीटर तक की दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अमरजीत सिंह व सचिव रुद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर से प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत आगामी 21 अप्रैल को कौशांबी में होने वाले थ्रो इवेंट में, 22 अप्रैल को लखनऊ में दौड़ इवेंट में और 23 अप्रैल को गाजियाबाद में होने वाले पोल वॉल्ट व हरडल्स इवेंट में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मशहूर दंत चिकित्सक डॉ. अंकेश सेठ ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात विजेताओं को उन्होंने व महिला एथलीट नंदनी गुप्ता ने मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान प्रतियोगिता में पुरूष 100 मीटर दौड़ में रोशन राय व अंगद भारती क्रमशः प्रथम व द्वितीय, 200 मीटर में अमित यादव व सुनील यादव, 800 मीटर में निरंजन गिरी व अशोक, 1500 मीटर में छोटेलाल कुमार व विवेक राजभर, 5000 मीटर में अमन यादव व प्रद्युम्न यादव, 10 हजार मीटर में ऋतिक राजभर व वीर कुमार, पुरूष लंबी कूद में अंगद कुमार व विशाल कुमार प्रथम व द्वितीय रहे। वहीं महिला 100 मीटर दौड़ में पूजा चौहान व पूजा यादव, 200 मीटर में नंदनी कटियार व चंदा चौहान, 400 मीटर में रीना भारती व सोनम चौहान में क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहीं। वहीं 5000 मीटर व 10 हजार मीटर की दौड़ पूरी करने वाली एकमात्र प्रतिभागी कविता कुमारी रहीं। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाले सभी खिलाड़ी 21 अप्रैल से शुरू हो रही राज्य प्रतियोगिता के तहत कई जनपदों में शुरू होने वाले इवेंट्स में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर सचिव रूद्रपाल यादव, महिला एथलीट व इलाहाबाद में रेलवे में कार्यरत सीनियर कर्मचारी नंदनी गुप्ता, दिवाकर यादव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नेत्री के भतीजे की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, मचा कोहराम
दिन में शहद बेचकर घरों की करते थे रेकी, रात में देते थे चोरियों को अंजाम, महिला व पुरूष चोर गिरफ्तार >>