10 दिनों से फुंका पड़ा है जलनिगम का मोटर, नहीं मिल रहा पानी, 4 माह से वेतन न मिलने पर ऑपरेटर भी गायब





खानपुर। क्षेत्र के नायकडीह स्थित जलनिगम का मोटर फुंकने के कारण बीते 10 दिन से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। करीब दो हजार लोग इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं। चार महीने से वेतन न मिलने के कारण ऑपरेटर भी जलनिगम के मोटर कक्ष का चाभी पड़ोसियों को देकर चंपत हो गया है। उपभोक्ता जिगर सिंह का कहना है कि इस गर्मी के महिलाओं बच्चों को पानी के लिए इधर उधर भाग दौड़ लगानी पड़ रही है। पूरे गांव में जलनिगम की पानी टंकी से जलापूर्ति की जाती है। गांव के ढाई सौ परिवारों से अधिक लोगों को पानी की आपूर्ति होती है। दस दिन पूर्व मोटर पम्प जल जाने के कारण टंकी से पानी की सप्लाई बंद है। ज्वाला सेठ ने कहा कि पानी न मिलने के कारण हम लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। पानी की टंकी से सप्लाई नहीं होने से पालतू जानवरों को भरपूर पानी नही दिया जा रहा है। जलनिगम के जिम्मेदार अधिकारियों का सिर्फ कोरा आश्वासन मिल रहा है। विभागीय जेई और ऑपरेटर के फोन न उठाने से यह भी नहीं पता कि जलापूर्ति कब तक बहाल होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, पोखरीपुर में गायब मिले दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र
नींबू की दरों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होते ही पेड़ों की पहरेदारी करने लगे लोग, दे रहे सुरक्षा >>