नींबू की दरों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होते ही पेड़ों की पहरेदारी करने लगे लोग, दे रहे सुरक्षा





खानपुर। बीते कुछ दिनां से नींबू की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होने व इसके चलते दुकानों से नींबू की चोरी की घटनाओं के सामने आने के बाद नींबू की सुरक्षा शुरू हो गई है। इन दिनों लोग अपने नींबू के फल लदे पेड़ों की दिनरात रखवाली कर रहे है। नींबू की कीमतों में अचानक उछाल आने से चारों तरफ हाहाकार मच गया है। अन्य फलों और सब्जियों की तुलना में नींबू के भाव ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। पहली बार नींबू के लूटे जाने की खबरें भी आने लगी हैं। इसलिए लोग अपने घरों के आसपास लगे नींबू के पेड़ की रखवाली करने लगे है। जिन नींबुओं को लोग पहले खुद तोड़ने के लिए बोलते थे या स्वयं बांट दिया करते थे, उसे अब अच्छी आमदनी के लिए रखवाली कर रहे हैं। गर्मियों में गले और सेहत में तरावट लाने के लिए नींबू पानी या शिकंजी का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। सत्तू की लस्सी या गन्ने के जूस में भी लोग सलाद की तरह नींबू का इस्तेमाल करते है। इस समय बाजार में दस रुपए का एक नींबू मिल रहा है, अगर नींबू के दामों की पिछले साल से तुलना करें तो इस साल नींबू का रेट करीब पांच गुना ज्यादा बढ़ गया है। सब्जी के दुकानों पर दर्जन के भाव बिकने वाला नींबू इस समय खीरा, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, अंगूर जैसे फलों ने भी कीमत के मामले में नींबू के आगे घुटने टेक दिए है। दरबेपुर के आकाश मौर्या ने कहा कि अब नींबू के बगीचे में दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है। नींबू महंगा होने की वजह से लोग बगीचे से नींबू तोड़ कर ले जा रहे हैं, ऐसे में फसल को बचाने के लिए दिन रात बगीचे की रखवाली करनी पड़ रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 10 दिनों से फुंका पड़ा है जलनिगम का मोटर, नहीं मिल रहा पानी, 4 माह से वेतन न मिलने पर ऑपरेटर भी गायब
तेज रफ्तार बाइक ने मजदूरी कर लौट रहे वृद्ध की ले ली जान, मचा कोहराम >>