खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, पोखरीपुर में गायब मिले दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र
खानपुर। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों पर औचक निरीक्षण कर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने बच्चों के नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली। सिधौना विद्यालय पर नामांकन की गति सुस्त होने पर प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया कि पोखरीपुर परिषदीय विद्यालय पर दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र के अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। बीइओ ने कहा कि सरकार का प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर जबरदस्त फोकस है। सैदपुर खंड में कुल 12 हजार नए बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अब तक 23 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। बाकी लक्ष्य 30 अप्रैल तक पूरा करने के लिए सभी विद्यालयों के शिक्षकों सहित स्वयंसेवियों को भी लगाया गया है। बीइओ राजेश सिंह ने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प के तहत काफी तेजी के साथ कार्य हुआ है। अब हमें क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करना है।