स्वच्छता दिवस के रूप में मनी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती



खानपुर, गाजीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती पर क्षेत्र के बिछुड़न नाथ महादेव मंदिर पर सैदपुर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सफाई अभियान चलाया।



इस दौरान सुबह 8 से 10 बजे तक चले अभियान के दौरान उन्होंने पूरे परिसर में उगे झाड़ियों की सफाई की। नालियों की सफाई और कचरे को वहां हटाने के बाद पूरे मंदिर परिसर को पानी से धोकर स्वच्छ किया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि ये मंदिर पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में वहां पर शौचालय व स्नानागार बनवाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर हरीनाथ पाल, शिवाजी मिश्रा, लालबहादुर यादव, जयप्रकाश सिंह, मनीष सिंह, संतोष जायसवाल, महेंद्र विश्वकर्मा, बांसदेव यादव, लवप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे। इसी क्रम में क्षेत्र के अमुआरा स्थित सीता राम मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे मंदिर की धोकर सफाई की। कहा कि सफाई से भगवान के साथ ही इंसान की भी मनोदशा स्वस्थ रहती है। इस मौके पर क्रय विक्रय केंद्र अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव, द्वारिका प्रसाद मौर्य, पंकज कुशवाहा, प्रकाश यादव, विवेक कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, कुंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’’, इस तरह मौत के मुंह से बाहर आए दर्जनों लोग
एकात्मवाद के प्रवर्तक थे पंडित उपाध्याय, अंतिम व्यक्ति को भी चाहते थे लाभ पहुंचाना >>