दोबारा एमएलसी बनने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे विशाल सिंह चंचल, मंदिर में की पूजा


खानपुर। भाजपा के टिकट पर एमएलसी बनकर दोबारा विधान परिषद पहुंचने वाले विशाल सिंह चंचल जीत के बाद प्रमाणपत्र लेकर अपने पैतृक गांव तेतारपुर पहुंचे। इस दौरान उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया। गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया और भगवान व बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर वाराणसी रवाना हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी लंबे समय बाद अपने गांव पहुंचे लाल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज