बीएड व एमएड की हुई परीक्षाएं, पीडीडीयू डिग्री कॉलेज में 1252 में से 16 रहे अनुपस्थित





सैदपुर। नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिग्री कॉलेज में चल रही बीएड व एमएड की परीक्षाओं के बीच मंगलवार को भारी संख्या में परीक्षा देने को परीक्षार्थी आये। कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि बीएड प्रथम सेमेस्टर में अधिगमकर्ता का अधिगम व मनोविज्ञान की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 1197 पंजीकृत रहे और उनमें से 1181 ने परीक्षा दी, शेष 16 ने छोड़ दी। एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 55 बच्चे पंजीकृत रहे और सभी मौजूद रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद सड़कों पर जैसे मेले जैसा माहौल हो गया। क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुई तस्वीर, 5 महिलाओं ने महिला के गर्दन से उड़ाई थी चेन, अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले वृद्ध की हुई शिनाख्त, पारिवारिक कलह में उठाया था कदम >>