सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुई तस्वीर, 5 महिलाओं ने महिला के गर्दन से उड़ाई थी चेन, अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा





सैदपुर। नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर में दर्शन पूजन करने के दौरान 5 महिला उचक्कों के गैंग ने महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन उड़ाई थी। मंदिर का सीसीटीवी का फुटेज देखने में स्पष्ट समझ में आ रहा है कि 5 महिलाएं बाहर से ही नगर के नई सड़क त्रिमुहानी निवासिनी उर्मिला देवी के साथ थीं। जैसे ही उर्मिला देवी अंदर आई, महिलाओं ने उन्हें घेर लिया ताकि कोई घटना करते न देख सके। इसके बाद कोई केमिकल डालकर गले से उचक्के ने 20 ग्राम वजन सोने की चेन उड़ा दी। पीड़िता के पुत्र मनीष ने पुलिस को फुटेज उपलब्ध कराकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हालांकि अब तक पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर सकी है। मनीष ने कहा कि अगर पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज करती है तो वो मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नकल माफियाओं नहीं बख्शेगा प्रशासन, गिरफ्तार सॉल्वर गैंग समेत प्रिंसिपल, प्रधान पति आदि पर लगेगा गैंगस्टर
बीएड व एमएड की हुई परीक्षाएं, पीडीडीयू डिग्री कॉलेज में 1252 में से 16 रहे अनुपस्थित >>