जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि ने स्कूल में बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री व फल वितरण


सैदपुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने सोमवार को क्षेत्र के डहन स्थित प्राथमिक पाठशाला पर जाकर बच्चों में किताबों आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां, कलम देने के साथ ही फल वितरण कर उनके मनोबल को बढ़ाया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से पार्टी नेतृत्व द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बच्चों में ये फल व पाठ्य सामग्री वितरण किया जा रहा है। ताकि बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास हो सके। इस मौके पर संतोष चौहान, मुन्ना सिंह, राजू सिंह, मोहन सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज