एक साल से जला केबल, अधिकारी नहीं ले रहे सुध





सैदपुर। क्षेत्र के सौना स्थित विद्युत उपकेंद्र से सम्बंधित अनौनी बाजार के मढ़ियाँ फीडर का केबल पिछले एक साल से जला पड़ा है, लेकिन इसकी सुध आज तक किसी ने नहीं ली है। इस बाबत बीडीसी रानू पांडेय ने कहा कि एक साल से अनौनी बजार ने अर्थिंग का तार पूरी तरह से जर्ज़र हो चुका है, लेकिन आज तक विभाग ने सुध नहीं ली। कहा कि 500 मीटर में से महज 200 मीटर तक का तार जेई नाथूराम के कार्यकाल में बदला गया। कहा कि आधे अधूरे तार के लगने के कारण बाजार के व्यापारियों में आक्रोश है। अगर 15 दिन में समस्या दूर नहीं हुई तो सौना उपकेंद्र का घेराव किया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बस से बचने में डिवाइडर से टकराई अंबेसडर कार, एक घायल
होली व शब-ए-बारात को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने अपील के साथ दी चेतावनी >>