बस से बचने में डिवाइडर से टकराई अंबेसडर कार, एक घायल





नन्दगंज। थानाक्षेत्र के पहाड़पुर स्थित वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर अम्बेसडर कार बस से बचने के चक्कर में सड़क के बीच में लगे डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार सवार अधेड़ घायल हो गए। उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चोचकपुर निवासी सीता सोनकर 55 अपनी अम्बेसडर कार से सैदपुर जा रहे थे। सैदपुर की तरफ जाने के दौरान पहाड़पुर में खड़ी रोडवेज बस से टक्कर बचाने में कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सीता आंशिक रूप से घायल हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला आधारित राजनीति करने के बावजूद कांग्रेस को मिली प्रचंड हार पर भाजपा नेता रविंद्र श्रीवास्तव ने साधा निशाना
एक साल से जला केबल, अधिकारी नहीं ले रहे सुध >>