राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम, कहीं एसडीएम ने तो कहीं बीएलओ ने दिलाई शपथ





गाजीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मंगलवार को पूरे जनपद में जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में सैदपुर के जीयनचक स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बीएलओ विवेक सिंह ने अभियान चलाया व ग्रामीण मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि चुनाव 5 साल का पर्व है और अगर इस पर्व को मनाने से चूके तो हम अपने 5 साल ही नहीं, बल्कि देश व प्रदेश के विकास को भी पीछे धकेल देंगे। कहा कि मतदान करके लोकतंत्र के इस सबसे खूबसूरत पर्व के साक्षी बनें और जाति व धर्म के साथ किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करके देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। इस मौके पर सुपरवाइजर अमरनाथ, सहायक अध्यापक रामविलास यादव, प्रधान प्रतिनिधि अभिनव यादव, श्याम सुंदर, लौटन, नंदलाल बिंद, सोनू, मनीष, छोटू, अच्छेलाल, संजय आदि रहे।

सैदपुर। इसी क्रम में सैदपुर नगर स्थित तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैज लगाया गया। इसके बाद सभी को उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए मतदान करने की अपील की। कहा कि चुनाव के दौरान पूरी ईमानदारी से जाकर मतदान करें और अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक योग्य प्रतिनिधि का चयन करें। कहा कि किसी भी तरह के लोभ में पड़कर दिया जाने वाला मतदान आपको सिर्फ एक बार छोटा सा लाभ देगा, लेकिन बिना लालच के विवेक से किए गए मतदान से चुने योग्य प्रत्याशी के काम से आपकी आने वाली पीढ़ियां भी लाभान्वित होंगी। इस दौरान कोतवाल, लेखपाल, शिक्षक आदि समेत बेहतर काम करने वालों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम में भी शपथ दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, बीडीओ दिनेश मौर्य, आदि मौजूद रहे।

सैदपुर। इसी क्रम में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी शपथ दिलाई गई। अधीक्षक डॉ. एसके सिंह ने सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, फार्मासिस्ट एके राय, आशीष सिंह, कुलदीप, दिनेश श्रीवास्तव, एलटी अखिलेश यादव, रजनीश पांडेय, वार्डब्वाय बृजमोहन पांडेय, विनीता वर्मा आदि रहे।

गाजीपुर। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान एसीएमओ डॉ केके वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार आदि रहे।

भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलायी गई। बीएलओ बुद्धू राम ने आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिये तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की जरूरत है। इस मौके बीएलओ गीता देवी, प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह, मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार यादव, सोनू खरवार, सतिराम राम, अनिता यादव, चन्दा देवी, रीता देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुछ ही मिनटों के अंदर में गाय ने दो बछड़ों को दिया जन्म, देखने को जुटी भीड़ बता रही दैवीय लीला
गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में लगा टीकाकरण शिविर >>