अपर्णा यादव के भाजपा में आने से प्रेरित हुए लोगों ने भी ली भाजपा की सदस्यता, दोबारा गलती न करने का किया आह्वान





खानपुर। प्रदेश मुख्यालय पर सपा छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाली अपर्णा यादव को देखकर कई अन्य लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इसी क्रम में सैदपुर विधानसभा के दर्जन भर युवकों ने भाजपा का पट्टा पहना। जिला मुख्यालय पर काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव और जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने अहलादपुर के लालबहादुर यादव, सराय सुल्तान के बाबूलाल यादव और बहेरी के मिथिलेश दीक्षित को सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल नेताओं ने कहा कि युवाओं की प्रेरणास्रोत समाजसेवी अपर्णा यादव के भाजपा पर विश्वास जताने के बाद हमने भाजपा ज्वाइन किया है। कहा कि वर्तमान राजनीति में जब पूरा प्रदेश जातिवाद व परिवारवाद में जकड़ा हुआ है, इकलौती भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसने साफ तौर पर नियम बना दिया है कि एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति विधानसभा चुनाव लड़ेगा। ऐसे राष्ट्रवाद और विकासवाद का संकल्प लेकर चल रहे भाजपा का सदस्य बनना गौरव की बात है। फत्तेपुर के राजाराम राजभर, इचवल के संजीव सिंह ने भी भाजपा पर आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। युवाओं ने कहा कि मनोज सिन्हा के हार का आत्मचिंतन पूरा जनपद कर रहा है। उसमें वो लोग भी हैं, जिन्होंने मनोज सिन्हा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन अब पछताने से कुछ नहीं हो सकता। वो विकास से विनाश की तरफ ले जाने वाले वो बीते हुए साल वापस नहीं आ सकते। ऐसे में अब हम जनपदवासी ऐसी गलती दोबारा करके जिले व अपनी विधानसभा को विनाश की तरफ नहीं झोंकेंगे और भाजपा को जिताएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोविड टीकाकरण में युवा निभाएंगे अग्रणी भूमिका, तभी संकटमुक्त होगा जनपद - सीएमओ
भ्रांतियाँ हुईं दूर तो पीपीआईयूसीडी का बढ़ा क्रेज, काउंसलर्स ने पांच साल में चार गुना बढ़ाए लाभार्थी >>