सहकारी समिति पर यूरिया उपलब्ध लेकिन नहीं हो रहा वितरण, परेशान हाल किसान हुए आक्रोशित तो मिला ये बहाना
बहरियाबाद। स्थानीय साधन सहकारी समिति पर शनिवार को यूरिया खाद उपलब्ध होने के बावजूद वितरण न होने से किसान परेशान रहे। किसानों ने उप जिलाधिकारी जखनियां विजय बहादुर सिंह यादव से फोन पर बात कर वितरण कराने की मांग की। गौरतलब है कि समिति पर बीते मंगलवार को 240 बोरी यूरिया विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई। लेकिन समिति पर बीते चार दिनों से ताला लटके होने के कारण किसान परेशान होकर वापस चले जा रहे थे। शनिवार को सचिव बाबूराम यादव वितरण करने पहुंचे तो अध्यक्ष राकेश सिंह ने वितरण करने से मना कर कहा कि प्रशासन की उपस्थिति में सोमवार को वितरण किया जाएगा। इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए। किसानों का आरोप है कि अध्यक्ष व सचिव मिलकर खाद अपने चहेतों को रात में बेच दे रहे हैं और दिन में समिति पर ताला लटका रहता है। लारपुर के किसान व समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि यूरिया रूपये 266 की जगह रूपये 280 मे बीते सोमवार को बेचा गया। कबीरपुर के किसान अंगद सिंह ने बताया कि प्राइवेट दुकानदारों द्वारा एक बोरी यूरिया रूपये 410 से 430 तक रूपये 70 के सल्फर के साथ बेचा जा रहा है, जिसे किसान खरीदने को विवश है। गहनी के किसान अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि बीते सोमवार को हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। पलिवार, सरसौली सहित बहरियाबाद समिति के सचिव बाबूराम यादव ने बताया कि बीते सोमवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 240 बोरी यूरिया मंगाई गई है। जिसका वितरण सोमवार को खाताधारक किसानों को नकद किया जाएगा। धनुआ के किसान रामकरन यादव, नादेपुर के शैलेष यादव, घनश्याम यादव, दरगाह के शिवमूरत यादव, गहनी के रामअवध सिंह, फौलादपुर के विनोद सिंह, मलिकन गांव के रिखई कुशवाहा, हरिश्चंद्र गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी से सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।