गाजीपुर में कोरोना का ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 42 नए मरीज, महज 8 दिनों में हुए कुल 89 मिले संक्रमित





गाजीपुर। कोरोना की तीसरी लहर का सबसे बड़ा प्रकोप शनिवार को जिले में देखने को मिला, जब एक ही दिन में 42 संक्रमित पाए गए। जिसमें से 29 की आरटीपीसीआर व 13 की रिपोर्ट एंटीजेन किट से जांच में आई। कई माह बाद इतने बड़े कोरोना ब्लास्ट के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही जिले भर में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 87 पहुंच गई है। महज 8 दिनों से शून्य से संख्या 89 पर पहुंचने से लोग भी हैरान हैं। 1 जनवरी को पहला मरीज मिला था। सके बाद 4 जनवरी को 15, 5 जनवरी को 5, 6 जनवरी को 10, 7 जनवरी को 16 व आज एक साथ 42 संक्रमित पाए गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही उतरने लगे राजनैतिक बैनर-पोस्टर, एसडीएम व सीओ डटे
स्कूल-कॉलेज बंद लेकिन अब तक चल रहे कोचिंग संस्थानों में उड़ रही गाइड लाइंस की धज्जियां, स्कूल प्रबंधकों ने की ये मांग >>