आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही उतरने लगे राजनैतिक बैनर-पोस्टर, एसडीएम व सीओ डटे
सैदपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के 5 राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा के तारीखों की घोषणा के साथ ही आगामी 10 मार्च तक के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए चुनावी पोस्टर, बैनर आदि को उतरवाया रहा है। बतौर रिर्टनिंग ऑफिसर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने क्षेत्राधिकारी बलराम व पुलिस फोर्स के साथ आस पास के गांवों समेत कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सभी राजनैतिक दलों के पोस्टर, राजनीतिज्ञों की प्रचार सामग्री आदि को पोल इत्यादि स्थानों से हटवाया जाने लगा। जिसके लिए नगर पंचायत की मिनी जेसीबी लेकर एसडीएम चल रहे थे। इसके अलावा सभी से अपील किया कि वो खुद अपने प्रचार सामग्री को हटवा लें। प्रशासन द्वारा हटवाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा।