जैसा खाये अन्न वैसा होवे मन, विचारों पर पड़ता है अनाज का असर - सतनाम दास





बहरियाबाद। सतनाम साहेब सेवा समिति के तत्वावधान में जखनियां स्थित सीएचसी के हनुमान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, प्रवचन और भंडारे का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि आचार्य महंत सतनाम दास ने सात्विक भोजन करने पर बल देते हुए कहा कि ’जैसा खाये अन्न, वैसा होवे मन। इस दौरान उन्होंने भुड़कुड़ा मठ के गद्दी इतिहास तथा बूला साहेब और भीखा साहेब द्वारा आध्यात्मिक उच्चता के पराकाष्ठा को प्राप्त करने की भी विस्तार से चर्चा की। अंत में उनके द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। प्रवचन के पश्चात अनिल प्रजापति एवं भक्त मंडली द्वारा भजन कीर्तन का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भंडारे के आयोजन में मनोज प्रजापति, अच्छेलाल यादव, अजय प्रजापति, अरविन्द यादव, अनिल यादव, अशोक चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर पहुंचीं राज्यसभा सांसद ने चुनाव संचालन समिति संग की बैठक, दिया दिशा निर्देश
सेवानिवृत्त होकर गांव पहुंचने पर उपनिरीक्षक का हुआ भव्य स्वागत >>