एसडीएम से मिलकर ग्रामीणों ने सौंपा पत्रक, कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप
जखनियां। सादात ब्लॉक के बघांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से वितरण में घोर अनियमितता के आरोप के साथ कार्डधारकों ने श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान एसडीएम से कहा कि गांव में मृतकों के नाम पर आज भी खाद्यान्न का उठान किया जाता है। साथ ही गांव के दर्जनों पात्रों का नाम भी अकारण कटवाकर अपात्रों के नाम जोड़कर उन्हें खाद्यान्न वितरित किए जाते हैं। कहा कि कोटेदार द्वारा साजिश करके आपूर्ति विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से इस धांधली को अंजाम दिया जा रहा है। अब पात्र अपना नाम जुड़वाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनके नाम नहीं जुड़ रहे। शिकायतों के बावजूद हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। बताया कि कोटेदार द्वारा जो कुछ खाद्यान्न दिया भी जाता है, वो भी मानक के अनुरूप न देकर कम दिया जाता है और विरोध करने पर नाम कटवाने की धमकी दी जाती है। जिससे लोग चुप हो जाते हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद पूरी मामले में मिलीभगत करने वाला पूर्ति विभाग आज तक इसकी जांच तक नहीं करा सका। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।