खुशखबरी! अब साधन सहकारी केंद्र से ही किसानों को मिलेगा पेट्रोल व डीजल, केंद्र का हुआ सर्वे





गाजीपुर। जिले के एक साधन सहकारी केंद्र पर किसानों को सुविधा देने के लिए पेट्रोल पम्प खोलने की कवायद की जा रही है। प्रदेश सरकार का ऐलान है कि वो 75 जिलों में कुल 88 पेट्रोल पम्प लगाने का काम करेगी। जिसमें एक पेट्रोल पम्प गाजीपुर जिले में भी लगाया जाएगा। अभी तक साधन सहकारी समितियां किसानों में खाद व बीज वितरित करती थीं, लेकिन अब किसानों की सुविधा बढ़ाने के लिए लोगों को डीजल पेट्रोल भी देंगी। आने वाले समय में सभी साधन सहकारी केन्द्रों का निरीक्षण कर पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मानकों की जांच पड़ताल की जाएगी। जो भी केंद्र इन मानकों पर खरा उतरेगा, उस केंद्र पर बाजार और रोजगार के अवसर बढ़ाने एवं ग्रामीणों किसानों को सुविधा देने के लिए पेट्रोल पम्प खोले जाएंगे। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इस पहल पर गाजीपुर के डीसीएस केंद्र के सर्वे का काम पूरा कर कागजी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। जिसके बाद एनओसी सहित अन्य प्रक्रियाओं के बाद बहुत जल्द पेट्रोल पंप की स्थापना कर दी जाएगी। बता दें क िजिले में करीब 166 साधन सहकारी समितियां संचालित है। इन समितियों पर अभी किसान खाद की निकासी और केसीसी का लाभ लेते रहे हैं और इन सहकारी समितियों पर अभी तक किसानों को सिर्फ खाद खरीदने व धान बेचने की सुविधा थी। लेकिन अब उन्हीं समितियों पर पेट्रोल पंप भी संचालित होगा। सहकारी अधिकारियों की माने तो पहले चरण में प्रशासन की तरफ से पेट्रोल पंप संचालन के लिए एक समिति का चयन किया गया है। पिछले सप्ताह भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर के साथ जिले के अधिकारियों ने जंगीपुर, मनिहारी, सदर सहित कई समितियों का निरीक्षण किया था। जहां पंप की स्थापना के लिए सर्वे करने के बाद भूमि की नापी भी की गई, लेकिन सही मानक पर शहर का डीसीएस केंद्र खरा उतरा। जिसके आगे की प्रक्रिया में कंपनी और जिले के अधिकारी जुट गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< काशी फिल्म महोत्सव से चमकेगी क्षेत्रीय कलाकारों की किस्मत, कलाकारों में खुशी का आलम
एक ही तारीख पर हुआ था निधन, सांसद समेत अंसारी परिवार ने मां व पिता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि >>