देशव्यापी हड़ताल का गाजीपुर पर बड़ा असर, जिले के 300 बैंकों व 300 एटीएम पर लटके ताले, 250 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित





गाजीपुर। यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले भर के सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिसके चलते जिले के सभी बैंकों के करीब 300 शाखाओं पर ताले लटके रहे और करीब 300 एटीएम के शटर नहीं खोले गए। हड़ताल के चलते गाजीपुर में करीब 250 करो़ रूपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ व करोड़ों का समाशोधन भी प्रभावित हुआ। शुक्रवार को नगर के महुआबाग स्थित यूबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में दूसरे दिन जिले भर के बैंककर्मियों ने हड़ताल करते हुए नारेबाजी की और अपनी मांगों को माने जाने की बात कही। कहा कि मांग नहीं माना गया तो आंदोलन और जोरों पर होगा। बता दें कि यूनियन के आह्वान पर देश भर के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी व अधिकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। संयोजक और प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी बिल को शीतकालीन सत्र में लाने का प्रयास कर रही है। कहा कि सरकार अपनी पूंजी 51 प्रतिशत से नीचे लाकर बैंक को निजी घरानों को बेचना चाहती है। वर्तमान समय में 2 बैंकों को निजी बैंक बनाने का सरकार कुत्सित प्रयास कर रही है। कहा कि बैंक प्राइवेट होने के बाद केवल कर्मचारियों का ही अहित नहीं होगा, बल्कि मध्यम वर्गीय आम ग्राहक भी बुरी तरह से प्रभावित होगा। वहीं एआईबीओसी के क्षेत्रीय सचिव सत्यम कुमार व बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने राष्ट्रीयकृत बैंक और निजी बैंकों के बीच होने वाले अंतर से सभी को अवगत कराया। कहा कि सरकार कम वेतन देकर ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों से काम कराना चाहती है। टीएन सिंह ने वित्तीय व्यवस्था को सरकार द्वारा ठप कराने की बात कही। संतोष राय ने अशोध ऋण वसूलने के लिए सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की। वहीं गरिमा मौर्य ने सरकार के दमनकारी एवं नकारात्मक नीतियों का विरोध किया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, कमलेश सिंह, अशोक सिंह, शमशाद अहमद, हरिद्वार यादव, तसव्वुर, दीपक कुमार, प्रभात जायसवाल, दिनेश चंद्र गुप्ता, गुलाब सिंह, अली नक़ी, जय राम, अशोक कुमार, मदन लाल कश्यप, राजीव कुमार, आकांक्षा दुबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीपीआर देकर जान बचाने व आपात स्थिति में जीवन बिताने के स्काउट गाइडों ने सीखे गुर
एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, एएसपी रोग के लक्षणों की दी जानकारी >>