एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, एएसपी रोग के लक्षणों की दी जानकारी





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान गंभीर रोगों के इलाज व लक्षण की जानकारी देते हुए जिला मुख्यालय से आए प्रशिक्षक डॉ विजय शंकर ने बताया कि यह एएसपी रोग साधारण ही है। लेकिन लापरवाही किए जाने की दशा में गंभीर खतरा भी पैदा कर सकता है। बताया कि इस रोग की पहचान व लक्षण की जानकारी देकर लोगों को गांवों में जागरुक करना है। बताया कि जिस व्यक्ति में खसरा पोलियो का लक्षण मिलता है, उसे तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाएं। लापरवाही बरतने पर गंभीर खतरा भी हो सकता है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र यादव, डॉ एसपी राय, डॉ मनीष वर्मा, डॉ प्रभात प्रजापति, डॉ अभिषेक द्विवेदी, एचईओ विनोद यादव, एएनएम मीनाक्षी देवी, शशिबाला, इंदू सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देशव्यापी हड़ताल का गाजीपुर पर बड़ा असर, जिले के 300 बैंकों व 300 एटीएम पर लटके ताले, 250 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित
जमीन के बंटवारे को लेकर भिड़े पट्टीदार, तीन घायल >>