सीपीआर देकर जान बचाने व आपात स्थिति में जीवन बिताने के स्काउट गाइडों ने सीखे गुर





मरदह। क्षेत्र के सिंगेरा स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों को प्रशिक्षक रुपचन्द्र यादव व प्रियंका सिंह द्वारा आवश्यक गुर सिखाए गए। इस दौरान बच्चों को प्राथमिक उपचार, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने, आपदा प्रबंधन, रस्सी गांठ, राष्ट्र सेवा, टेंट बांधने आदि के तरीके सिखाये। प्रबंधक श्रीनाथ यादव व प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस ने शिविर का निरीक्षण किया। कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए तैयार रहेंगे। जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदारियों का बोध कराया। इस मौके पर व्यवस्थापक अजीत यादव, आशुतोष पांडेय, शैलेंद्र भारद्वाज, मनोज प्रजापति, मधु यादव, अमित राव, रिंकी सिंह, अभिलाषा सिंह, प्रिया सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी के खात्मे को स्वास्थ्यकर्मियों ने ली शपथ, लोगों को करेंगे जागरूक
देशव्यापी हड़ताल का गाजीपुर पर बड़ा असर, जिले के 300 बैंकों व 300 एटीएम पर लटके ताले, 250 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित >>