साल भर बाद धरना खत्म होने के बाद किसान आंदोलन समर्थक नेताओं ने निकाला विजय जुलूस
खानपुर। अपनी मांगों को लेकर करीब साल भर से धरना कर रहे किसान मोर्चा के धरना खत्म करने की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने विजय जुलूस यात्रा निकाली और आंदोलन समाप्त किया। ईशोपुर से निकली यात्रा में भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के साथ अन्य किसान समर्थित संगठनों के लोग शामिल रहे। सिधौना बाजार में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का स्वागत कर समर्थन जताया। रामपुर, बूढ़ीपुर आदि से करीब 5 किमी तक का सफर कर यात्रा बिहारीगंज में समाप्त हो गई। यहां आयोजित सभा में माले के आजाद यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानून और इससे संबंधित अन्य मुद्दों के खिलाफ चल रहा साल भर पुराना किसान आंदोलन आज औपचारिक रूप से खत्म हो गया है। सरकार के भरोसे और संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन खत्म करने के ऐलान के बाद सभी धरनास्थल से किसानों की वापसी का दौर शुरू हो गया है। सभी किसान गाजे-बाजे के साथ अपनी जीत की जश्न में विजय रैलियां निकालते हुए अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं। डॉ रणवीर सिंह ने कहा कि इस आंदोलन में शामिल सभी नेताओं किसानों और अन्य संगठन के साथ सामान्य लोगों का बहुत सार्थक सहयोग रहा। सभी लोगों का आभार प्रकट करने के साथ ही इस आंदोलन में मृत किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारों के सहानुभूति जताई। नंदकिशोर बिन्द ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए देश के अन्नदाताओं का सम्मान करते हुए उनकी बातें मान ली। जिससे सभी किसानों का सरकार और संविधान के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ गया है।