भाजपा की नजर में कितनी अहम है गाजीपुर की सीटें, डिप्टी सीएम का तीन दिनों में दूसरी बार आना कर रहा बयां, यहीं से सधेगा पूर्वांचल



आकाश बरनवाल



जंगीपुर। जखनियां में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आगमन के बाद एक बार फिर से वो जंगीपुर में आ रहे हैं। तीन दिनों के अंदर एक ही जनपद में दो स्थानों पर भाजपा का कार्यक्रम अपने आम में दर्शाता है कि गाजीपुर जनपद के सभी 7 विधानसभाओं की सीट भाजपा के लिए कितनी अहम है। यहां तक कि जखनियां में शुक्रवार को आने के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय के आरटीआई मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें 2 राज्यमंत्री समेत सांसद, एमएलसी, 3 विधायक, दर्जा प्राप्त उपमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष आदि ने उपस्थित रहकर जिले के साधा। इसके अगले ही दिन एक बार फिर से डिप्टी सीएम का कार्यक्रम जंगीपुर विधानसभा में तय हो गया है, जिसकी घोषणा खुद उन्होंने जखनियां में मंच से की थी। गाजीपुर में भाजपा के बड़े नेताओं के लगातार दौरे व सरकारी आयोजनों को लेकर तस्वीर साफ है कि भाजपा जिले के सभी विधानसभाओं में जीत दर्ज करके पूर्वांचल को साधना चाहती है। क्योंकि गाजीपुर को पूर्वांचल का वो हिस्सा कहा जाता है, जहां भाजपा की जीत का मतलब है कि पूरे पूर्वांचल से उसकी अच्छी सीट निकलेगी। अब देखना ये है कि आने वाले समय में भाजपा की इस मेहनत का क्या परिणाम निकलता है, ये मेहनत सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी या स्थिति उम्मीद से उलट आएगी?



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नगर अध्यक्ष को मातृशोक
उप मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व भाजपा नेता ने किया जनसंपर्क >>