सामाजिक संस्था द्वारा लगवाया गया स्वास्थ्य शिविर, 160 हुए लाभान्वित





मरदह। क्षेत्र के फेफरा गांव में आकांक्षा सेवा संस्थान ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच व दवा वितरण किया गया। इस दौरान शिविर में 160 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. इश्तियाक अहमद ने किया। जिसमें सबसे ज्यादा बुखार, सांस रोग, दमा, हड्डी आदि सबसे ज्यादा मरीज रहे। शिविर के बाद निःशुल्क दवा व कोविड 19 के बचाव के लिए लोगों में मास्क भी वितरित किया गया। इसके बाद महिलाओं व युवतियों में सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया। संस्थान की उपाध्यक्ष ललितकला सिंह ने बताया कि कमजोर तबके को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए से संस्थान का ये प्रयास है और आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर मधुकला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान गंगा गोंड़, राजनाथ सिंह, सुधीर सिंह, श्यामलाल, राकेश, बृजनाथ सिंह, प्रेमशंकर, वीरेन्द्र सिंह, गुलाबी देवी, सिंहासिनी सिंह, पतिराम, शीला देवी आदि



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बीएलओ व निर्वाचनकर्मियों की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश
पुरुष नसबंदी को प्रेरित करने वालों को भी सरकार देगी फायदा, मिलेगी प्रोत्साहन राशि >>