जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बीएलओ व निर्वाचनकर्मियों की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने क्षेत्र के सभी बीएलओ संग बैठक की और उन्हें चुनाव को लेकर कायदे व नियमों की जानकारी दी। डीएम ने मौजूद बीएलओ से सबसे पहले क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जानकारी ली और प्रगति जांची। पूछा कि उन्हें काम के दौरान किस तरह की समस्या आ रही है। इसके बाद उन्होंने तेजी से नए युवाओं को बतौर मतदाता के रूप में पंजीकृत करने को कहा। कहा कि अब मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है। बीएलओ से कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के दौरान आधार के अलावा उनसे दस्तावेज मांगे। अगर किसी व्यक्ति के उम्र में कोई संदेह लग रहा हो तो तत्काल एएआरओ या एसडीएम को इसकी जानकारी दें। इसके बाद प्रमाणपत्र के आधार पर ही उसका नाम पंजीकृत करें। सैदपुर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के गढ़ में भाजपा को जीत दिलाने वाले कद्दावर नेता डॉ. मुकेश सिंह ने की मायावती से मुलाकात, जंगीपुर से लड़ेंगे चुनाव
सामाजिक संस्था द्वारा लगवाया गया स्वास्थ्य शिविर, 160 हुए लाभान्वित >>