सो रहे पुजारी को चोरों ने मारा चाकू, श्रद्धालुओं में आक्रोश, सालों पहले एक अन्य साधु की भी हो चुकी है हत्या





नंदगंज। थानाक्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित देवी मां शक्तिपीठ परिसर में शनिवार की भोर में चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों ने पुजारी पर चाकुओं से हमला कर दिया। मामले की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया व लोग आक्रोशित हो गए। घटना में घायल साधु का प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया कि करंडा निवासी एक नशेड़ी से मंदिर प्रांगण में मादक पदार्थ का सेवन करने से मना करने को लेकर कुछ दिनों पूर्व उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस इस एंगल को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है। मंदिर के पुजारी विश्वानंद स्वामी उर्फ लाल बाबा (65) शुक्रवार की देर रात देव दीपावली पर दीपक जलाकर कीर्तन करने के उपरांत मंदिर परिसर में बने आवास में सो गए। उन्होंने बताया कि भोर करीब 3 बजे दो चोर स्वयं को होमगार्ड बताकर पुजारी को आवास से बाहर बुलाए। जैसे ही पुजारी ने दरवाजा खोला, मुंह बांधे चोरों ने पर उन्हें पकड़कर चौकी से बांध दिया। इसके बाद उनसे मंदिर की चाभियाँ मांगने लगे। जिस पर उन्होंने कहा कि उनके पास चाभी नहीं है। चाभी न होने की बात सुनते ही चोरों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिया और वहां रखे मोबाइल, 5 हजार रूपया व अन्य सामान लेकर मंदिर के चैनल का दोनों ताला तोड़ दिया। संयोग अच्छा था कि चोर मुख्य द्वार नहीं खोल सके और दानपात्र लिए बगैर फरार हो गए। अगली सुबह घटना देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच की। बता दें कि इसी तरह वहां से महज 100 मीटर दूर स्थित हनुमान गढ़ी पर वर्षों पूर्व भी एक साधु की हत्या हो चुकी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देव दीपावली व गुरुपर्व पर हथियाराम मठ ने क्षेत्र में जलवाया 1001 दीप, गुरूनानक देव के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील
5 दिवसीय मेले के दूसरे दिन मौनी बाबा धाम पर जुटी भीड़, महिलाओं ने की खरीदारी तो बच्चों ने उठाया आनंद >>