पारिवारिक वाद शिविर में 3 परिवारों की हुई विदाई, नहीं उपस्थित हुए 9 परिवार
गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र के तत्वावधान में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ रामबदन सिंह के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 18 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें गुड्डी चौहान पत्नी मनीष कुमार चौहान निवासी रत्तोपुर (रेतिगपुर) थाना रसड़ा जनपद बलिया की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा दूरी बनाए रखते हैं, इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। सबीना पत्नी वकार मियां निवासी देवैथा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति को समझा-बुझाकर विदाई करवाई गई। शीला विश्वकर्मा पत्नी रामप्रवेश विश्वकर्मा निवासी सवास थाना सादात गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों हमेशा उसके ऊपर दुर्व्यवहार करते रहते हैं, इस पर पति को समझा बुझाकर विदाई करवाई गई। तीन पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिए गए हैं। तीन पारिवारिक विवाद के निस्तारण के लिए अगली तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गई। साथ ही 9 पारिवारिक विवाद के प्रकरण में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हुए। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, शिवशंकर तिवारी, सरदार दर्शन सिंह, वीरेंद्रनाथ राम, सोनिया सिंह, महिला कांस्टेबल संध्या गौतम, रोली सिंह आदि रहे।