खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, बच्चों की प्रतिभाओं ने भरी उड़ान





जखनियां। क्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक में चल रही खेल प्रतियोगिता का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचन्द राय ने किया। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुर छिड़ी प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी द्वितीय, योगासन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी प्रथम, कटघरा द्वितीय, समूह गान तथा लोकगीत इन्द्रपुर छिड़ी प्रथम, कटघरा द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग उच्च प्राथमिक में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोतिया प्रथम, बसेवां द्वितीय, खो-खो बालक जूनियर में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी प्रथम, यूसुफपुर द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग प्राथमिक में प्राथमिक विद्यालय औड़ारी प्रथम, वाजिदपुर द्वितीय, खो-खो बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय बसेवां प्रथम, अड़िला द्वितीय, कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बसेवां प्रथम, नियांव द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग में बसेवां प्रथम, प्रावि वौरीवीर सिंह द्वितीय, खो-खो प्रावि मोहब्बतपुर प्रथम, बसेवां द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं बालक 50 मीटर प्राथमिक दौड़ प्रतियोगिता में सन्नी प्रथम, अनुज द्वितीय, जयकिशोर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका 50 मीटर में सलोनी प्रथम, सोनी द्वितीय, रूबी तृतीय, 100 मीटर में पुष्कर प्रथम, चन्दन द्वितीय, अंकित तृतीय, बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम, सलोनी द्वितीय, अमृता तृतीय, 200 मीटर में अमन प्रथम, राज द्वितीय, चन्दन तृतीय, बालिका में प्रिया प्रथम, साविया द्वितीय, अमृता तृतीय, 400 बालक वर्ग में सन्नी प्रथम, शिवानन्द द्वितीय, शुभम तृतीय, बालिका में ललिता प्रथम, आंचल द्वितीय, साविया बानो तृतीय, जूनियर वर्ग में बालक 100 मीटर में आलिम प्रथम, पवन द्वितीय, संजय तृतीय, बालिका वर्ग में दिव्या राजभर प्रथम, दीपिका पाल द्वितीय, प्रीती तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक राजभर प्रथम, विशाल द्वितीय, सत्यम तृतीय, बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, पुष्पा द्वितीय, अंजली तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में सत्यम प्रथम, आशीष द्वितीय, आशीष तृतीय, बालिका वर्ग में निशा प्रथम, खुशबू द्वितीय, रानी तृतीय, 600 मीटर बालक वर्ग में गौतम प्रथम, अमित द्वितीय, सूरज तृतीय, बालिका वर्ग में नन्दनी प्रथम, मेनका, रानी तृतीय, बालक वर्ग जूनियर लम्बी कूद में जितेन्द्र प्रथम, अनिकेत द्वितीय, संदीप तृतीय, बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम, रीना द्वितीय, प्रीति तृतीय, बालक वर्ग प्राथमिक लम्बी कूद में सतीश प्रथम, अंकुश द्वितीय, अमर तृतीय, बालिका वर्ग में श्रेया प्रथम, काजल द्वितीय, सोनम तृतीय, कुश्ती में प्रशांत, शुभम, राकेश, सोनू, सुनील, सन्तरा, श्वेता, शीतल, अनुष्का अपने भार वर्ग में प्रथम रहे। इस मौके पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत के जिला समन्यवक सन्तोष कुशवाहा, जितेन्द्र पाल, लक्ष्मण राम, रामलखन यादव, सुजीत कुमार, चन्द्रजीत कुशवाहा, अच्युतानन्द दुबे, धर्मेंन्द्र यादव, पंकज दुबे, अमित कुमार, आलोक नयन यादव, शैलेन्द्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा की बैठक में जोड़वाए गए नए मतदाताओं के नाम, योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील
पारिवारिक वाद शिविर में 3 परिवारों की हुई विदाई, नहीं उपस्थित हुए 9 परिवार >>