नदी किनारे 10 फीट का विशालकाय अजगर देख लोगों में हड़कंप, कुछ ही देर में सेल्फी लेने की लगी होड़





भीमापार। स्थानीय बाजार स्थित गांगी नदी किनारे विशालकाय अजगर देख स्नान करने गए लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई और फोटो खींचने वालों का तांता लग गया। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा। भीमापार के लोग सुबह नहाने के लिए गांगी नदी पर पहुंचे, इस बीच वहां एक बेहद सुस्त करीब 10 फीट लंबा मोटा अजगर दिखा। वो जाल में फंसा हुआ था, जिसके चलते माना जा रहा था कि संभवतः वो नदी में लगाए गए जाल में फंस गया होगा। इसके बाद ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने उसे पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा। इस दौरान उसके साथ सेल्फी लेने में भी लोग जुट गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्वान की डो के रेफरी सेमिनार में टॉप 25 रेफरियों ने खेल की सीखी बारीकियां
गाजीपुर के दो तीरंदाजों ने रोशन किया जिले का नाम, सेना की तरफ से खेलकर हासिल किए 3 मेडल >>