क्वान की डो के रेफरी सेमिनार में टॉप 25 रेफरियों ने खेल की सीखी बारीकियां





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय क्वान की डो रेफरी सेमिनार के पहले दिन प्रदेश भर से जुटे रेफरियों को प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश में पहली बार स्टेट रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया है। राज्य स्तरीय उक्त सेमिनार में मेजबान गाजीपुर समेत गोरखपुर, अलीगढ़, बहराइच, जौनपुर, महराजगंज, वाराणसी आदि से कुल 25 ऐसे अधिकारियों व वरिष्ठ खिलाड़ियों को चुना गया था, जिन्होंने पिछले माह काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित ब्लैक बेल्ट टेस्ट व एडवांस ट्रेनिंग कैम्प में अच्छा प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम के शुभारंभ पर फेडरेशन के तकनीकी निदेशक अशोक कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन सभी रेफरियों को खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि दूसरे दिन सभी की लिखित, मौखिक व हैंड सिग्नल की परीक्षा होगी। जिसकी जांच स्वयं तकनीकी निदेशक अशोक कुमार करेंगे। एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जो सफल होगा उन्हें दिसम्बर माह में अलीगढ़ जिले में आयोजित स्टेट चेम्पियनशिप में मौका मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय रेफरी के लिए भी विशेष कैम्प के लिए नाम भेजा जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाल दिवस पर बच्चों ने काटा केक, बोल भी न पाने की उम्र में डांस करके किया चकित
नदी किनारे 10 फीट का विशालकाय अजगर देख लोगों में हड़कंप, कुछ ही देर में सेल्फी लेने की लगी होड़ >>