जागरूकता के अभाव में कोविड वैक्सीन नहीं लगवा रहे लोग, जखनियां में लक्ष्य से 20 हजार पीछे हुआ सीएचसी
जखनियां। क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कम कराने व जागरूकता के अभाव के चलते जखनियां सीएचसी निर्धारित लक्ष्य से 20 हजार से अधिक पीछे चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में डोर टू डोर जागरूक करने के साथ ही चिह्नित भी किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं। जिसके चलते जखनियां सीएचसी लक्ष्य से करीब 20 हजार पीछे चल रहा है। कहा कि इसे पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान, बीडीसी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी आदि को चिह्नित करके सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। बताया कि अब इन कर्मचारियों के माध्यम से भी लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाने के शिविर भी लगाये जा रहे हैं।