यातायात माह के तहत कोतवाल ने चलाया अभियान, युवाओं को जागरूक करने पहुंचे स्कूल व कॉलेज





जखनियां। जिले में चल रहे यातायात माह के तहत भुड़कुड़ा कोतवाल शिवप्रताप वर्मा चट्टी चौराहों पर वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र के माध्यमिक व उच्च शिक्षा संस्थानों में भी जाकर सभी को जागरूक कर रहे हैं और वाहन चलाने के नियमों की जानकारी दे रहे हैं। कहा कि जागरूकता के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कहा कि युवा चालकों की लापरवाही का खामियाजा घर के हर सदस्य को भुगतना पड़ता है। कहा कि किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन न करें, क्योंकि नियम आपको सुरक्षित करने के लिए बनाए गए हैं। बताया कि सोमवार को क्षेत्र के विद्यालयों में शिविर के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गरीब महिला द्वारा बंजर जमीन पर डाले गए छप्पर को प्रशासन ने हटवाकर थपथपाई पीठ
समाजसेवी ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की मिशन से जुड़ने की अपील >>