गरीब महिला द्वारा बंजर जमीन पर डाले गए छप्पर को प्रशासन ने हटवाकर थपथपाई पीठ





जखनियां। क्षेत्र के जखनियां गोविंद गांव के परसूपुर में गांव के बंजर जमीन पर गरीब महिला द्वारा किए गए अतिक्रमण को राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से हटवाया। गांव निवासिनी आर्थिक रूप से कमजोर महिला गांव के बंजर जमीन पर काफी दिनों से छप्पर रखकर जीवन यापन करती थी। इस बात की शिकायत गांव के ही एक युवक ने की। जिसके बाद लेखपाल बलवंत सिंह पुलिसकर्मियों संग पहुंचे और छप्पर हटवाया। एसआई रामाश्रय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने चलाया भाजपा का सदस्यता अभियान, लोगों ने ली सदस्यता
यातायात माह के तहत कोतवाल ने चलाया अभियान, युवाओं को जागरूक करने पहुंचे स्कूल व कॉलेज >>