समाजसेवी ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की मिशन से जुड़ने की अपील





बलिया। क्षेत्र के रोहूवां स्थित माता राजमुनी इण्टर कालेज में समाजसेवी अरविंद यादव द्वारा विद्यालय परिसर समेत आस पास की बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरुक किया गया, साथ ही अभियान में जुड़ने की अपील की गई। अभियान में प्रबंधक नवीन सिंह समेत प्राचार्य डॉ. संजय यादव, एसबीआई शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार आदि ने लोगों को साफ सफाई से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर डब्लू सिंह, महेन्द्र मिश्र, संजय पाठक, जितेन्द्र कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यातायात माह के तहत कोतवाल ने चलाया अभियान, युवाओं को जागरूक करने पहुंचे स्कूल व कॉलेज
जूनियर हाई स्कूल के रसोई का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए एमडीएम के बर्तन समेत खाद्यान्न, 15 दिनों पूर्व प्रावि में हुई थी चोरी >>