विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारी शुरू, विधायक समेत सभी पदाधिकारियों को कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण





गाजीपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। भाजपा के जिला कार्यालय पर गुरूवार को विधायक, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्रियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने वृत्त आमंत्रण के साथ संगठन संरचना पर विस्तार से चर्चा की और कार्य विच्छेदन की जानकारी लेते हुए सभी को चुनाव के लिए जागरू किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण की बुनियाद मजबूत हुई है। कहा कि पूर्व की सरकारों में उपेक्षित व कुंठित रहा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद आज तेजी से पनपकर जन-जन को ताकत दे रहा है। कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने की पार्टी सोच अब पूरी होती रहा है और समाज के हर वर्ग का पात्र बिना भेदभाव के सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं का लाभ पाकर समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह साढ़े 11 बजे सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा। इस दौरान सीधे प्रसारण को शक्ति केन्द्र स्तर पर सुनने की व्यवस्था होगी। 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पार्टी के सभी मोर्चा द्वारा शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बताया कि 11 से 13 नवम्बर तक जनपद के सभी 34 मंडलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस मौके पर सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत, विधायक अलका राय, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव, शिवपूजन राम, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, राजन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, लालजी गोड़, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, डॉ मुराहू राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, योगेश सिंह, शशिकान्त शर्मा, राजेश भारद्वाज, सुरेश बिंद आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिवाली के पूर्व आबकारी विभाग सक्रिय, नकली शराब पर रोक के लिए ईंट भट्ठों पर छापेमारी शुरू
इन पांच जांचों से बच सकती है एईएस मरीज की जान, जरूर कराएं जांच - सीएमओ >>