दिवाली के पूर्व आबकारी विभाग सक्रिय, नकली शराब पर रोक के लिए ईंट भट्ठों पर छापेमारी शुरू





जखनियां। दीपावली आते ही अवैध शराब की निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरूवार को आबकारी निरीक्षक जमशेद आलम ने भुड़कुड़ा व शादियाबाद थानाक्षेत्र के दर्जनों ईट भट्ठों पर औचक छापेमारी की। बताया कि एसके मार्का व आरके मार्का पर आबकारी विभाग की टीम जांच कर रही है। कहा कि दीपावली व छठ के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है। अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों की खैर नहीं है। इस मौके पर आबकारी विभाग के हेकां महेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार रंजन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कलयुगी मां का घिनौना काम, सर्द रात में सड़क पर मरने को फेंका ,नवजात, सुबह लाश देख हर किसी ने दी बद्दुआएं
विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारी शुरू, विधायक समेत सभी पदाधिकारियों को कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण >>