मातृभूमि रसोई के स्थापना के एक साल पूरे, भुड़कुड़ा महंथ ने दी बधाई, 10 रूपए में भरपेट मिलेगा भोजन





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित मातृभूमि संगठन द्वारा संचालित मातृभूमि रसोई की प्रथम वर्षगांठ पर संगठन के सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सतनामी मठ भुड़कुड़ा के महंथ शत्रुघ्न दास महाराज ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात संगठन के सदस्यों सहित दूरदराज से आये लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व आरती उतारकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति नेक विचारधारा रखने वाले इंसान बहुत कम ही लोग हैं। कहा कि यह सामाजिक संगठन अपने जनपद ही नहीं अपितु जनसेवा के क्षेत्र में पूरे पूर्वांचल के लिए एक मिसाल व नसीहत के रूप में है। संरक्षक नीरज सिंह ने बताया कि 1 वर्ष से लगातार गरीबों को मात्र 5 रूपया में भरपेट भोजन दिया जाता था। लेकिन अब मंहगाई को देखते हुए और रसोई पर सुविधा बढ़ाने के लिए अब से इसे 10 रूपया कर दिया गया है। कहा कि इस सहयोग राशि के माध्यम से और संगठन के सहयोग से इस रसोई का पुनीत कार्य संचालित हो रहा है। इसे भविष्य में भी निरंतर चलाना है। बतौर विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा धाम के महंत सत्यानंद यति महाराज ने भी इसे सराहा। इस मौके पर मेवालाल यादव, आरिफ अंसारी, मुकेश मौर्य, वेदप्रकाश पाण्डेय, जितेंद्र तिवारी, प्रदीप पटेल, मनोज यादव, मन्टू सिंह, प्रमोद उपाध्याय, मुन्ना यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एलआईसी अभिकर्ताओं ने दिया धरना, दिया अल्टीमेटम
ट्रेन पकड़ने जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम >>