अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एलआईसी अभिकर्ताओं ने दिया धरना, दिया अल्टीमेटम
गाजीपुर। एलआईसी की गाजीपुर शाखा के अभिकर्ताओं ने शाखा कार्यालय में व्याप्त विभिन्न असुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और शाखा प्रबंधक संतोष कुमार को अपना मांगपत्र सौंपा। कहा कि अगर हमारी माँगों पर तत्काल विचार कर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह एवं महामंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि हमारी मांग है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 का फॉर्म 16 अविलंब दिया जाए। साथ ही क्लब सदस्यता का निर्धारण कराते हुए सभी अनुमन्य लाभ तत्काल दिए जाएं। कहा कि बीते काफी समय से लंबित चिकित्सा एवं मृत्यु दावा भुगतान का अविलंब निस्तारण करते हुए ग्राहक व संस्था का हित सुनिश्चित किया जाए। मांग किया कि अभिकर्ताओं के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था हो, जहां सुचारू रूप से अभिकर्ताओं के कार्य निष्पादित हो तथा अभिकर्ता एवं ग्राहक हित में सभी निर्धारित पटलों पर कार्य सुचारू, समयबद्ध, निर्बाध रूप से चले और इस पर टालमटोल का रवैया खत्म हो। इस मौके पर स्नेहलता पाठक, पंकज कुमार राय, उमाकान्त उपाध्याय, इंद्रकुमार यादव, सर्वदमन सिंह, प्रमोद राय, लालबहादुर यादव, सुदामा यादव, रंजय कुमार सिंह, अंगद सिंह, शशिकान्त शर्मा आदि रहे।