अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बच्चों ने किए कार्यक्रम, ऑनलाइन मीट में कई क्षेत्र के जानकारों ने किया जागरूक
जखनियां। ‘कहती बेटी बांह पसार मुझे चाहिए प्यार दुलार, बेटी की अनदेखी क्यों करता है यह निष्ठुर संसार।’ उक्त बातें क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय बारोडीह में बेटियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सहायक शिक्षक संदीप कुमार पांडेय ने कही। कहा कि आज के बललते समाज में किस प्रकार बेटियों को अनदेखा किया जाता है। जिसके फलस्वरूप इसके प्रति जागरूक करने के लिए हमें आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की जरूरत पड़ रही है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नाटक, कविताएं और बालिका सुरक्षा पर शिक्षकों ने व्याख्यान दिया। साथ ही ऑनलाइन मीट का आयोजन भी किया किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी जखनियां राममूर्ति यादव, एसआई पियूष पांडेय, डॉ सीमा पांडेय, ज्योति पांडेय, प्रीति सिंह, महिला आरक्षी वंदना आदि ने प्रतिभाग किया। सभी ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व व सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी। संचालन संदीप पांडेय ने किया।