अंत्योदय के 125 पात्रों को मिला आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड, लाभार्थी बनने के बताए गए उपाय





देवकली। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में बनाए गए आयुष्मान कार्ड को अंत्योदय आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पात्रों को सौंपा। इस दौरान कुल 125 लाभार्थियों में 125 कार्ड भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी व एडीओ पंचायत गुलाब चंद्र पांडेय द्वारा वितरित किया गया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अन्तोदय कार्डधारक, जिनके अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, वो ब्लॉक या अपने गांव के कोटेदार से मिलकर अपना कार्ड बनवा लें। इस कार्ड के बन जाने से कार्डधारक 5 लाख रुपये तक का अपना मुफ्त उपचार निजी या सरकारी अस्पताल में करा सकता है। एडीओ पंचायत ने कहा कि आयुष्मान कार्ड गांव मे रहने वाले परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर केन्द्र प्रभारी डॉ. एसके सरोज, नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह, आशुतोष तिवारी, डॉ. प्रवीण मिश्र, उदयभान सिंह, सेराज अहमद, अभिषेक कुमार, रोमा, स्मिता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लेह में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने जुटे हजारों लोग, राज्यमंत्री ने बंधाया ढाढस
अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बच्चों ने किए कार्यक्रम, ऑनलाइन मीट में कई क्षेत्र के जानकारों ने किया जागरूक >>