छात्र-शिक्षक मारपीट मामले में अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ कॉलेज, धरने पर बैठे शिक्षक व छात्र





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र स्थित श्री महंथ रामबरन दास इंटर कॉलेज में इंटर की मार्कशीट व सनद वितरण करने के नाम पर छात्रों से प्रधानाचार्य द्वारा अवैध वसूली के चलते बीते शनिवार को स्कूल में छात्रों द्वारा शिक्षकों व प्रधानाचार्य को पीटने का मामला कोतवाली पहुंच गया। जिसके बाद सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदुभूषण राय ने बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय को अनिश्चितकाल तक बंद करने का नोटिस स्कूल के बाहर चिपका दिया। सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचे छात्रों व शिक्षकों को काफी देर तक इंतजार के बाद वापस आना पड़ा। सोमवार को विद्यालय पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में छात्रों व दर्जनों शिक्षकों में स्कूल बंद होने की घटना के बाद आक्रोश पैदा हो गया और वो मुख्य गेट के सामने ही घंटों धरने पर बैठ गए। इसके बाद शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद गिरी की अध्यक्षता में एक बैठक कर स्कूल में मारपीट करने तथा स्कूल की शुचिता को दूषित करने को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया। कहा कि यह विद्यालय ब्रितानी हुकूमत काल में संत महात्माओं की तपोस्थली पर गरीब बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थापित हुआ था। लेकिन आज के दौर में यह व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रही है। इस मौके पर कैप्टन विजय बहादुर सिंह, रामाश्रय राम, प्रवीण कुमार, केसर यादव, उमेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बच्चों ने किए कार्यक्रम, ऑनलाइन मीट में कई क्षेत्र के जानकारों ने किया जागरूक
बेटी दिवस पर बेटियों के अधिकारों पर हुई चर्चा, कार्यक्रम का हुआ आयोजन >>