डीबीटी कार्यक्रम में पूरे मंडल में फिसड्डी हुआ गाजीपुर, एडी बेसिक ने जांची व्यवस्था, मंडल के तीन टॉप बीएसए को किया सम्मानित
सैदपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में सोमवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप शिक्षा निदेशक समेत गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर व वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की प्रगति देखी गई, जिसमें अन्य जनपदों के सापेक्ष गाजीपुर फिसड्डी साबित हुआ। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने डीबीटी के तहत निःशुल्क जूता मोजा, यूनिफॉर्म वितरण, मिशन प्रेरणा, कायाकल्प योजना, मृतक आश्रित नियुक्ति, पीएफएमएस पोर्टल, निरीक्षण कार्य, शिक्षण कार्य व बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता आदि पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान डीबीटी में जौनपुर, चंदौली व वाराणसी के सापेक्ष गाजीपुर में हुआ कार्य काफी कम पाया गया। एडी बेसिक ने कहा कि परिषदीय विद्यालय सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं में शामिल है। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर बेसिक शिक्षा व्यवस्था में अमूलचूक परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में सभी लोग सहयोग करें। विभागीय योजनाओं का भली प्रकार निर्वहन करें। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली द्वारा सम्मानित हो चुके वाराणसी के बीएसए राकेश सिंह समेत गाजीपुर के बीएसए हेमंत राव व जौनपुर के डॉ गोरखनाथ पटेल को उप शिक्षा निदेशक डॉ. सोमारू प्रधान ने भी अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कहा कि कर्तव्य का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने वाले अधिकारियों का हर जगह सम्मान किया जाता है। इन तीनों बीएसए ने शिक्षा विभाग का मान बढ़ाया है। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उमेशचंद्र, महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. कल्पना, प्रीति गोयल, राममूर्ति यादव, डायट प्रवक्ता अनामिका आदि रहे। संचालन डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप ने किया।