सरकारी अस्पताल की व्यवस्था देखने धमके प्रशिक्षु आईएएस, मिला खामियों का अंबार तो ऊपर भेजी रिपोर्ट
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का औचक निरीक्षण सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने किया। इस दौरान वो बिना किसी को बताए सीएचसी पहुंचे और सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांट देखने गए। सीएचसी में अधीक्षक मौजूद नहीं मिले, जिससे प्लांट की चाबी नहीं मिलने से वो नहीं खुल सका। इसके बाद वो इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे और वहां ऑक्सीजन प्वाइंट देखा और उसके चालू होने के बाबत पूछा तो पता चला कि अभी इसके कुछ उपकरण नहीं आए हैं। इसके बाद वो टीकाकरण कक्ष में गए, जहां की स्थिति देखी और कर्मियों से जानकारी ली। इसके बाद परिसर में गंदगी पसरी देख नाराजगी व्यक्त की और डॉ. बीके राय से कहा कि सफाईकर्मी नहीं हैं तो नगर पंचायत या ब्लॉक से बुलवाकर सफाई कराएं। इसके बाद कोल्डचेन गए और वहां काफी देर तक रूकने के बावजूद वो नहीं खुला। वहां से वो स्टोर में पहुंचे, वहां इसी माह में एक्सपायर होने वाली दवा दिखी तो उन्होंने उसकी फोटो खींचकर उच्चाधिकारियों को भेजा। पीकू वार्ड में पहुंचने पर देखा कि वहां पर सारी खिड़कियां बंद थीं और वहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा हुआ था। जिस पर उन्होंने डॉ. राय से कहा कि यहां पर ये मशीन नहीं लगनी चाहिए या फिर सारी खिड़कियां खुली होनी चाहिए। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद वो तहसील आए और रिपोर्ट भेजी।